बेगूसराय में अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की गयी जान, आक्रोशित लोगों ने जाम किया डेयरी का गेट

डेस्क : बेगूसराय जिले में बुधवार को अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना एनएच-31 के बेगूसराय-खगड़िया खंड पर स्थित पनसल्ला ढ़ाला के समीप की है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया, जिसमें बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के साफापुर निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि राजा बाइक से अपने घर से बलिया जा रहा था, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। दूसरी घटना बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के बरौनी गांव के समीप की है। यहां रेल लाइन के किनारे से पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद किया है। मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर निवासी कर्मवीर साह के पुत्र नीतीश कुमार साह के रूप में की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन से जाने के क्रम में गिरने से उसकी मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क दुर्घटना का शिकार होकर इलाजरत गंगा डेयरी के एक श्रमिक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने घंटों डेयरी गेट को जाम रखा। इस दौरान परिजनों ने डेयरी प्रबंधन पर इलाज में अनदेखी का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान जिले के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर निवासी रामानंद सिंह के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि मृतक छह वर्षों से रमजानपुर स्थित गंगा डेयरी में काम करता था। अन्य दिनों की तरह 24 जनवरी को भी अपने घर से ड्यूटी करने निकला था, लेकिन डेयरी के समीप एनएच-31पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मार। डेयरी की गाड़ी से इलाज के लिए उसे जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार की रात मौत हो गई।