बेगूसराय : NH 28 पर हुए रोड एक्सीडेंट में तीन राजमिस्त्री की मौत से मचा कोहराम, एक की 15 दिन पहले हुई थी शादी

न्यूज डेस्क : फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 महारानी पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार की देर शाम पिकअप ने मोटसाइकिल सवार को बुरी तरह रौंद दिया।जिसमें मोटसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।इस घटना में पीकअप वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बुरी तरह घायल युवक को स्थानीय क्लिनिक इलाज के लिए लाया गया।जहां तीनों युवक की मौत हो चुकी थी।जानकारी के अनुसार तीनों युवक बरौनी फर्टिलाइजर से राजमिस्त्री का काम करके स्प्लेंडर बाइक BR09AJ 5057 से घर लौट रहे थे।

उसी क्रम में तेघड़ा की तरफ से आ रही पिकअप से आमने सामने टक्कर हो गया।वहीं मृतक की पहचान बरौनी पंचायत-3 के बरियारपुर गांव वार्ड संख्या-8 निवासी 22 वर्षीय सुबोध कुमार उर्फ ऋषि एवं 21 वर्षीय मोगल कुमार पिता छोटे महतो एवं 28 वर्षीय संतोष कुमार के रुप मे की गयी।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने घटना स्थल के पास शव को रखकर एनएच 28 को जाम कर दिया।एवं टायर जला कर अपना विरोध दर्ज कर रहे थे।घटना की सूचना मिलते ही फुलवड़िया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगी।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 22 वर्षीय मृतक सुबोध की शादी 15 दिन पहले ही हुआ था।उसके नवविवाहिता पत्नी के रोने, चीखने,चिल्लाने से माहौल गमगीन बना हुआ है।वहीं घटना की जानकारी एवं जाम के कारण छोटे बड़े वाहनों का एनएच 28 पर लंबी कतार लगने की सूचना पर तेघड़ा बीडीओ संदीप कुमार पांडेय घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर एवं आक्रोशित लोगों के मृतक परिजन को उचित मुआबजा की मांग का संतोषजनक बीडीओ के आश्वासन बाद जाम खत्म हुआ।जिसके फुलवड़िया थाना कि पुलिस ने तीनों युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार की अहले सुबह पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।एवं पुलिस ने क्षतिग्रतस्त बाइक को भी घटनास्थल से उठाकर अपने कब्जे में ले लिया।