बेगूसराय में जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में तीन घायल

बेगूसराय : बेगूसराय में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष कमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में जमीन को लेकर जमकर मारपीट और करीब 20 राउंड गोलीबारी हुई। इस खूनी संघर्ष के दौरान गोली लगने से शिवनंदन साह गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं, शिवनंदन साह का पिता महेन्द्र साह एवं संजय कुमार साह मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने महमदपुर के समीप एनएच-31 को जाम कर दिया है।

घटना से आक्रोशित लोगों का कहना था कि यहां जमीन विवाद को लेकर बार-बार खूनी संघर्ष होता है, गोलीबारी और मारपीट बराबर होते रहता है। लेकिन पुलिस सार्थक कार्रवाई नहीं करती है, जिसके कारण इस इलाके में हमेशा लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा जमीन खरीदने का महदनामा कराया गया तथा गुरुवार को जमीन की घेराबंदी की जाने वाली थी। गुरुवार की सुबह घेराबंदी कराने के लिए लोग पहुंचे तो इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया तथा ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिसमें गोली लगने से जहां एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

फिलहाल घटना से आग महमदपुर एवं आसपास के क्षेत्र में बार-बार हो रहे घटना से आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे तक एनएच-31 को महमदपुर के समीप जाम कर यातायात ठप रखा। काफी समझाने-बुझाने तथा दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आश्वासन बाद एनएच पर यातायात शुरू हो सका। नगर पार्षद धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण हम लोग हमेशा दहशत में रहते हैं। दिनदहाड़े सरेआम गोलियां चलाई जा रही हैं, पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार करे।