बज गया डंका : बेगूसराय के तीन कलाकारों का राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के संस्कार रंगटोली में हुआ चयन

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बिहार सांस्कृतिक राजधानी बेगूसराय में संचालित बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बरौनी इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा रही है। एक बार फिर बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी के तीन बाल कलाकारों का चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के ‘संस्कार रंग टोली’ के लिए किया गया है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के ऑनलाइन स्पेशल वर्कशॉप फॉर चिल्ड्रेन में फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के तहत कलाकारों का चयन हुआ। तीनों कलाकार बीहट नगर परिषद क्षेत्र के निवासी हैं।

बाल रंगमंच के अध्यक्ष राहत रंजन ने बताया की प्रीति कुमारी, नीतीश कुमार एवं सुजीत कुमार संस्कार रंग टोली द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्पेशल वर्कशॉप में प्रशिक्षण लेंगे। बाल रंगमंच के सचिव एवं युवा रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार ने बताया की राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा छह जनवरी से 24 जनवरी तक इस स्पेशल प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। संस्कार रंग टोली बच्चों को नाटक के माध्यम से शिक्षित करने का काम करती आ रही है। 18 दिवसीय ऑनलाइन स्पेशल वर्कशॉप फॉर चिल्ड्रेन में देश भर से आठ ग्रुप में 25-25 बच्चों का चयन किया गया है। जिसमे बाल रंगमंच बरौनी बेगूसराय के तीन बाल कलाकार शामिल हैं। यह बेगूसराय ही नहीं, बल्कि बिहार के लिए गौरव की बात है।

ऋषिकेश ने बताया की इससे पूर्व संस्कार रंग टोली (टीआईई कंपनी) एनएसडी द्वारा संचालित ऑनलाइन स्पेशल वर्कशॉप फॉर चिल्ड्रन में बाल रंगमंच के 14 बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। पिछले तीन वर्कशॉप में आंचल, साक्षी, पूर्णिमा, कौशिकी, कुणाल, ऋषि, विशाल, आकाश, ऋषि, रोहित, राजेश, शुभम राज एवं सुमित कुमार प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। संस्था लगातार बाल कलाकरों को प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करती आ रही है।