मटिहानी रचियाही नया टोला गांव में देर रात्रि तक वंदना सिन्हां और जूली झा के गीतों को सुनकर झूमते रहे हजारों श्रोता

बेगूसराय । जिले की सुप्रसिद्ध गायिका वंदना सिन्हां और दिल्ली के आई मैथिली लोक गायिका जुली झा ,सुर संग्राम के भोजपुरी गायक आलोक ,पटना के कशिश ग्रुप डाँनस के चर्चित गायक पंकज झा आदि ने अपने गीतों से देर रात्रि तक मटिहानी प्रखंड के रामदीरी पंचायत- 4 के नया टोला रचियाही टोला नया गांव में सोमवार के रात्रि में आयोजित मार्तंण्ड उत्सव में श्रोताओं को देर रात्रि तक खूब अपनी गीतों से सभी झुमाते रहे ।वंदना सिन्हा ने अपनी पारंपरिक गीतों में नाही बाटे नारियल चुनरी —-, आ छही काछ के पोखरिया —- व ,छठ गीतों में केलवा के पात पर उगलैय सूरुज देव — आदि गीतों से श्रोताओं से खूब तालियां बजवाती रही। इसके अलावे सोहर और बच्चों के जन्म लेने के बाद बधाइयां गीतो की प्रस्तुति ने श्रोताओं को खूब झूमाया।

जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा कार्यक्रम का दी मार्तंण्ड उत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने

वहीं दिल्ली से आई मैथिली लोक गायिका जूली झा ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति में – छोरू छोरू सैयां भोर भऊ गेलय— व, भेजने रही हम तार अहा ना ऐलियेय आदि गीतों से खूब श्रोताओं को देर रात्रि तक मनोरंजन करवाई। सुर संग्राम के प्रसिद्ध गायक आलोक और पटना कशिश डांस ग्रुप के गायक पंकज झा ने भी अपने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी ,जिसे सुनक श्रोताओं ने खूब आनंद लिया।

इस कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ,जिले के पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह ,पूर्व एमएलसी रामबदन राय, सिहमा पंचायत के पूर्व मुखिया सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह ,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, भाजपा नेता नवीन कुमार सिंह व पूर्व एमएलसी सह जदयू के जिला अध्यक्ष भूमि पाल राय ने मिलकर संयुक्त रूप से मार्तंण्ड उत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत नया टोला रचियाह गाँव में उद्घाटन किया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने ने अपने संबोधन में कहा कि इस गंगा की पावन भूमि पर ज्ञान विज्ञान की यह भूमि हमेशा से रही है ।

जहां धर्म से ज्ञान हमेशा संरक्षित होता रहता है ,तथा आगे भी होता रहेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिहार में सकारात्मक माहौल रहने के कारण विकास और विश्वास पर यह राज्य आगे अग्रसर है ।पूर्व एमएलसी रामबदन राय ने कहा इस भीषण बेगूसराय जिले में आई बाढ़ में सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर बाढ़ पीड़ितों के लिए काम किया है। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ,और जिन लोगों ने इस बाढ़ के समय में उंगली खड़ा किया था। वह कुछ भी नहीं बाढ़ पीड़ितों के लिए कर सके। सरकार सभी बाढ़ पीड़ितों के खाते में 6– 6 हजार रुपये भेज रही हैं ।

इस कार्यक्रम के आयोजक व मंच संचालक जदयू के जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने सर्वप्रथम सभी आए हुए आगत – अतिथियों का भरपूर स्वागत मंच से किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट देकर मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया ।उन्होंने कहा कि जन सहयोग और जागरूकता समाज के अंदर लाकर ही हम लोग अपने जिले में जल ,जीवन और हरियाली जैसे अभियान को मूर्ति रूप दे सकते हैं ।

इसके लिए नया रचियाही टोला का गाँव में जागरुकता को लेकर मार्तंण्ड उत्सव जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने रचियाही नया टोला गांव के सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने-अपने घरों में कम से कम एक एक हरा वृक्ष अवश्य लगाएं ।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत पाठक, मीडिया प्रभारी शिवम कुमार, प्रभाकर कुमार राय ,नीतेश रंजन, विकास कुशवाहा आदि भी उपस्थित थे।