बूढी गंडक के दियारा किसानों का हजारों एकड़ में लगी फसल हुई बर्बाद, मवेशी चारा की समस्या

वीरपुर : प्रखंड क्षेत्र में बूढी गंडक नदी के जलस्तर में लागातार वृद्धि सें क्षेत्र के सैकड़ो किसानो के द्वारा लगभग हजारों एकड़ में लगायी गयी लहलहाती फसल देखते ही देखते बूढी गंडक नदी ने बर्बाद कर दिया है। किसानो ने बड़े उम्मीद के साथ उधार व महाजन से कर्ज लेकर अपने अपने फसल लगाये थे की फसल लगने के बाद उससे अच्छी आमदनी होगी।

परन्तु उन्हें अब महाजनों के कर्ज चूकाने की चिन्ता सताने लगी है। सोयाबीन, मक्का,धान सहित अन्य फसले पूर्णतः बर्बाद हो गयी है। इतना ही नहीं क्षेत्र के सिकरहुला,राजापुर, भवानंदपुर, नवटोलिया, पानापुर, पबड़ा ढाव, मलहडीह, डीहपर सहित दर्जनों गांव के किसानो के समक्ष मवेशी के चारे की मूल समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि इस क्षेत्र के अधिकांश किसान मवेशी पालकर ही अपना जीवन यापन करते है। चूके बूढी गंडक नदी ने अपने आगोश में लेकर मवेशियों के चारे को भी बर्बाद कर दिया है। अब मवेशी पालको के समक्ष उसके चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे किसान परेशान हैं। प्रशासनिक स्तर पर आश्वासन के सिवा अभी तक कृषको को कुछ भी मदद नहीं मिल पाया है।