बिहार के इस शराबी ने शराबबंदी कानून की खोली पोल, रिक्शे पर अनाउंस किया – आओ दिलवाता हूँ शराब

न्यूज डेस्क : बिहार में शराबबंदी लागू है। यह बात हम नहीं बल्कि सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में कही थी। लेकिन, जमीनी हकीकत क्या है, यह बात भी किसी से छुपा नहीं है। पुलिस प्रशासन के लगातार प्रयासों के बावजूद भी बिहार में धड़ल्ले से शराब बिक रही है। इसी का जीता जाता उदाहरण बिहार के जमुई जिले में देखने को मिला। जहां जिला टाउन के महज कुछ ही दूरी पर एक शराबी ने बिहार में शराबबंदी की पोल खोल के रख दी। शराबी व्यक्ति खुद को शराब पीकर अचानक रिक्शे पर बैठकर शराबबंदी का प्रचार-प्रसार करने के लिए शहर की ओर निकल पड़ा। इतना ही नहीं शराबी व्यक्ति रिक्शे पर लाउडस्पीकर भी लगा लिया। और बताने लगा कि बिहार में कहां से और कैसे शराब मिलती है।

शराबी व्यक्ति बोला- हमें पता है, शराब कहां मिलती है: बता दें कि वह व्यक्ति रिक्शे पर बैठकर और लोड स्पीकर के साथ शहर के बीचोबीच अनाउंस करने लगा। जिसमें वह बोल रहा था, बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है नीतीश कुमार की सरकार ने पूरे बिहार में शराबबंदी की लेकिन, यह बिहार के गली-मोहल्लों में खुलेआम बिक रही है। इस दौरान आसपास के लोग उनकी बात को सुनते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गईं। जब लोगों ने उसका नाम पूछा तो , इसपर रिक्शे पर बैठे शख्स ने अपना नाम एमकेवाई बताया और उन्होंने कहा हमने शराब इसलिए पी है, क्योंकि हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं, सरकार तो कुछ करेगी नहीं। और ना ही पुलिस कुछ करेगी। बिहार में दारू और बालू का खेल खुलेआम चल रहा है, किसी से छुपा नहीं है, सभी जानते हैं।