पौने 4 लाख कांट्रैक्‍ट शिक्षकों को मिला ग़ज़ब का तोहफा बिहार की सरकार की तरफ से

बिहार में करीब 3. 75 लाख टीचरों का इंतज़ार ख़तम हुआ । काफी लम्बे समय के बाद नए सर्विस रूल लागू कर दिए जायेंगे इसमें हर शिक्षक को पूरे सेवा काल के तहत ३ बार प्रमोशन मिलेगा उसी और महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश भी प्रदान करवाया जायेगा जबकि अभी यह 135 दिन का है । इस मकसद को पूरा करने में जुटे है आला अफसर के दो विभाग पहला एजुकेशन डिपार्टमेंट दूसरा है जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ।

शिक्षा मंत्री कृष्णानंद प्रसाद वर्मा का कहना है की बिहार के विधान सभा चुनाव से पहले इन सर्विस रूल को लाने की कोशिश कर रहे थे । यह एक कमिटी है जो तीन सदस्यों से निर्वाह की जा रही है और यह एक अलग किस्म की सेवा शर्त का ड्राफ्ट कर रही है, जब यह शर्तों का ड्राफ्ट तैयार हो जायेगा तब यह लॉ डिपार्टमेंट द्वारा पास करा जायेगा और फिर सरकार इसको पारित करेगी ।

इस नियमावली के तहत जो भी शिक्षक इसके दायरे में आएंगे उनको अपनी सेवा निरंतर जारी रखने में मदद मिलेगी अतः जो शिक्षक प्रारम्भिक तौर पर शिक्षक कार्य में आया है उससे वरीयता और प्रोन्नति का लाभ भी मिलेगा इस ही तरह से उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी यह लागु होने से नए शिक्षकों को सहायता मिलेगी । तबादले का प्रावधान भी तय करा है, सरकार ने इस पर कहा है की अभी और कार्य करा जाना बाकी है वैसे जो अभी नियोजित शिक्षक हैं उनके विरुद्ध जो भी कार्यवाही का अधिकार होगा वह पंचायती राज के जिम्मे में रहेगा ।