बिहार चुनाव में तीसरे मोर्चे के प्रयास को लगा बड़ा झटका, वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ललित सिंह ने दिया इस्तीफा

डेस्क : शनिवार का दिन शुरू होते ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। बात करें विधानसभा चुनाव की तो एनडीए और महागठबंधन ने जहां तैयारियां शुरू कर दी है वहीं इस चुनाव में तैयार हो रहे तीसरे मोर्चे के लिए एक झटका लगा है। जी हां इस वक्त की ये सबसे बड़ी खबर वंचित समाज पार्टी से आ रही है।

जहां इस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ललित मोहन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। राजनीतिक पंडितो की माने तो ललित सिंह ही वे चेहरा थे जो वंचित समाज पार्टी के अगुआई में बिहार विस् चुनाव में तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर कवायद कर रहे थे। लेकिन कारण जो भी है। ललित सिंह के अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अब तीसरे मोर्चे के उम्मीद को एक बड़ा झटका लगा है। जिसका सीधा सीधा फायदा या तो एनडीए और महागठबंधन को होगा।

हालांकि पार्टी अध्यक्ष ललित सिंह के इस्तीफे को मंजूर करते हैं या नहीं ये आने बाला वक्त बतायेगा लेकिन फिलवक्त बिहार के कई राजनीतिक दलों के आलाकमान ललित सिंह को अपने पार्टी में शामिल करने के लिए पहुंच पैरवी शुरू कर दिए हैं।