बेगूसराय में रात के अंधेरे में पेड़ के नीचे बंधे तीन भैंस को खोलकर ले गए चोर, दो लाख रुपये आंकी जा रही कीमत

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले में भैंस चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मामला जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र का है। जिले के नावकोठी क्षेत्र के महेशवाड़ा पंचायत के पावर हाउस मुसहरी से चोरों ने बुधवार की रात तीन भैंसों की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार चोरी किये गए तीन भैंस में से दो भैंस महिश्वरा पंचायत के विन्देश्वरी सदा की तथा एक भैंस राजो सदा की थी। भैंस के मालिक विन्देश्वरी सदा ने बताया कि रात में भैंसों को खिला पिला कर रोज की तरह सड़क के किनारे बरगद पेड़ के नीचे ही बांध दिया था।

गुरुवार की सुबह उठने पर भैंस को खाना देने गया तो भैंस को नहीं पाया । इस बात की जानकारी के परिवार के अन्य सदस्यों को भी दी । इधर उधर काफी खोजबीन करने पर नहीं मिली। दोनों पशुपालकों ने बताया कि उन्हीं पशुओं से परिवार का गुजारा होता था। लगभग तीनों भैंस की कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है । ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त था । आक्रोशित लोगों ने मंझौल बखरी पथ को पावर हाउस मुसहरी के पास जाम कर आवागमन बाधित भी बाधित दिया। मौके पर नावकोठी थाना के एएसआई जुल्फीकार अली, सुरेन्द्र पुट्टू सहित पुलिस बल ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। गांव में इस चोरी की चर्चा हर जुवान पर है। वहीं क्षेत्र में व जिला में भैंस चोरी की इस घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हैं।