लॉकडाउन 4.0 में सिर्फ चलेंगी ये ट्रेनें, टिकट बुक करने से पहले जान लें नया नियम

डेस्क : भारतीय रेलवे के अनुसार लॉकडाउन के चौथे चरण के समय में श्रमिक स्पेशल ट्रेन पार्सल सेवाएं विशेष रेलगाड़ियां और माल गाड़ियां अपने औपचारिक तरीके से चल रही हैं सरकार ने चौथे चरण के लिए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है। जिसमें भारतीय रेलवे ने अपनी सभी नियमित यात्री ट्रेन के परिचालन पर 30 जून तक रोक लगा दी है। आपको बता दें कि पहले यह विचार करा गया था कि ट्रेनों से वापस आवाजाही शुरू करी जाए परंतु कोरोना के मामले में वृद्धि होने के कारण अब पैसेंजर ट्रेनों को 30 जून तक रोक दिया गया है आपको बता दें कि लोकडाउन का तीसरा चरण रविवार 17 मई को खत्म कर दिया गया है।

देश में सिर्फ 15 जोड़ी रेलगाड़ियों का ही संचालन रहेगा। आपको बता दें कि 25 मार्च से लोकडाउन चल रहा है जिसमें सभी चरण बद्ध तरीकों से पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया है साथ ही साथ पार्सल सेवाएं जारी हैं उनके साथ माल गाड़ियों का संचालन हो रहा है वहीं दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है जो कि गृह राज्य तक उनको लाने में काफी मददगार साबित हो रही है आम लोगों के लिए राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग पर निश्चित दिशा निर्देशों के साथ 15 जोड़ी रेलगाड़ियां नियमित रूप से चल रही हैं।

रेल परिचालन विभाग के द्वारा भारतीय रेल के प्रवक्ता आर डी वाजपेई का कहना है कि रेल परिचालन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करा गया है मात्र लॉक डाउन तीसरे चरण के अनुरूप ही रहेगा जिसमें श्रमिक स्पेशल ट्रेन जो कि विशेष ट्रेनें हैं और जिसमें 15 जोड़ी निर्धारित करी गई है उनके साथ पारसल सेवाएं एवं मालगाड़ी सेवाएं चालू रहेंगी।

आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने नियम में बदलाव कर दिया है। टिकट बुक करने वाले यात्रियों को पहले इस बात की पुष्टि करनी होगी कि वे गंतव्य राज्यों के क्वारंटीन प्रोटोकॉल से अवगत हैं। अब से आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा। यात्रियों या उपयोगकर्ताओं को यह पुष्टि करना होगा कि वो गंतव्य राज्यों के प्रोटोकॉल से भली-भांति परिचित हैं और उसका पालन करेगें।