गंगा व उसकी सहायक नदियों में नहीं होगा मूर्ति विसर्जन

बेगूसराय : इस बार दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन गंगा व उसकी सहायक नदियों में नहीं होगा। यह आदेश भारत सरकार के राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में डीएम ने जारी किया है। जारी निर्देश के आलोक में नदी किनारे एवं घाटों पर बैरिकेंटिग किया जाएगा। ताकि नदियों व उसके किनारे मूर्ति विसर्जन को रोका जा सके। मूर्ति विसर्जन के लिए अस्थायी तालाब एवं उसके तलों पर हटाए जाने वाले सिथेटिक लाइनर लगाने का निर्देश दिया गया है। मूर्ति विसर्जन को ले चिन्हित स्थलों पर फूल-माला, कपड़ा, धातु व अन्य सजावटी सामानों के संग्रह के लिए अलग-अलग बिन कंटेनर की व्यवस्था करने तथा विसर्जन के 48 घंटे के अंदर नगर निकायों को परित्यक्त सामग्रियों का निपटारा करने का निर्देश भी दिया गया है।

इसको ले पूजा समितियों को भी निर्देश जारी किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रहने का निर्देश : दुर्गा मेला एवं मूति विसर्जन को ले डीएम अरविद कुमार वर्मा एवं एसपी अवकाश कुमार ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। मेला एवं प्रतिमा विसर्जन को ले दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र एवं लाठी बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जारी आदेश में अधिकारी द्वय ने साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न करने वालों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश भी दिया है। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिमा विसर्जन तक निर्धारित स्थान पर ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है। मेला व प्रतिमा विसर्जन को ले सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निषेधाज्ञा लागू करने, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। मेला के दौरान यातायात व्यवस्था को ले भी वाहनों के परिचालन के लिए निर्धारित रूट पर परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। नौंवी एवं दशमीं को मेला में अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए एनएच-31 पर ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने तथा शहर के विभिन्न मेला वाले स्थानों की ओर जाने वाली सड़कों पर छोटे वाहनों के परिचालन पर भी रोल लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड, विद्युत, स्वास्थ्य विभाग, उत्पाद, नगर निगम समेत अन्य विभागों के अधिकारी के लिए भी दायित्व का निर्धारित करते हुए ड्यूटी पर मुस्तैद रहने को कहा गया है।

विसर्जन : डीएम व एसपी ने प्रतिमा विसर्जन को ले विसर्जन स्थल पर विभिन्न तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सभी एसडीओ, डीएसपी एवं थानाध्यक्ष को दिया है। जारी आदेश में विसर्जन स्थल पर पर्याप्त रोशनी, बैरिकेटिग, गोताखोर एवं जेनरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही निकलने वाले जुलूसों की वीडियोग्राफी कराने को भी कहा है।

Reference Input- Dainik Jagran