Begusarai News : 8 अप्रैल, मंगलवार को विद्युत शक्ति उपकेंद्र मटिहानी एवं लाखो से जुड़े कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 33 केवी लाइन के रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य के चलते सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इस दौरान विद्युत शक्ति उपकेंद्र मटिहानी से जुड़े सभी 11 केवी फीडर-रामदीरी, गोरगामा, लाखो और मटिहानी की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही विद्युत शक्ति उपकेंद्र लाखो के अंतर्गत आने वाले धबौली, भैरवार और फीडर संख्या-4 की आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस निर्धारित समय के दौरान बिजली कटौती को लेकर सहयोग करें तथा आवश्यक कार्यों की पूर्व तैयारी कर लें। विभाग का कहना है कि मेंटेनेंस कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थायी बिजली आपूर्ति देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।