मास्क पहनाने को लेकर जिले में हर ओर हुआ प्रशासनिक दबिश

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन प्रशासनिक दबिश और जागरूकता के बाद भी अब भी जनता में मास्क लगाने और दो गज दूरी पालन को लेकर घनघोर गैर जिम्मेदाराना रवैया देखा जा रहा है। इसको लेकर जिला भर के विभिन्न जगहों पर अधिकारियों के द्वारा मास्क चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।

साथ ही जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न एक्टिव कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमण के प्रसार से बचाव,सुरक्षा व्यवस्था, सघन कोरोना जाँच एवं समुचित SOP के अनुपालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए मंझौल अनुमंडलाधिकारी दुर्गेश कुमार के नेतृत्व मे गुरुवार को मंझौल एवं चेरियाबरियारपुर बाजार में अभियान चलाया गया. उक्त अभियान के क्रम मे मंझौल डीएसपी निशित प्रिया, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती, मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार, चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस सहित अन्य मौजूद थे.