मकरसंक्रांति पर जमकर हुई खरीदारी

मंझौल (बेगूसराय) जिले में मकरसंक्रांति को लेकर हर घर में तैयारी चल रही है। लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इसको ले कर बाजार गुलजार हो गया है। शहर की बाजारों में गुड़, चुड़ा व तिल आदि की जमकर बिक्री हो रही हैं। वहीं, दुकान पर विभिन्न प्रकार के तिलकुट की बिक्री हो रही है। बाजार में तिलकुट 210 से लेकर 360 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।

इसमें चीनी, गुड, खोया एवं ड्राई फ्रूट के तिलकुट है। इसके अलावा चूड़ा 30 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। सबसे अधिक बासमती चूड़ा 80 से लेकर 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। बुधवार को मंझौल शहर के बाजार, चट्टी रोड में इन सामग्रियों की खरीदारी में लोग में जुटे रहे।