देश और राज्यों में खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है, इसलिए किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें -गिरिराज सिंह

डेस्क : देश में कोरोना से जंग में लॉकडाउन 2 की शुरुआत हो चुका है। जो तीन मई तक रहेगा, इस सम्बंध में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा की 3 मई तक के इस लॉक डाउन में सरकार पूर्ण रूप से अपने नागरिकों की सुरक्षा एवं सेवा को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र के किसी भी कोने में किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार एवं सरकारी तंत्रों से जुड़े विभिन्न एजेंसियां राष्ट्र के हालात को मजबूत बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत है, लोगों की सेवा के साथ-साथ भविष्य की परिकल्पना को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के आयोजन प्रयोजन के जरिए राष्ट्र को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारियों का निर्वहन सरकार बखूबी कर रही है। मेरे संसदीय क्षेत्र बेगूसराय की सीमाएं चारों तरफ से बंद कर दी गई है आवश्यक सेवाओं की पूर्ति के लिए ही गाड़ियों की आवाजाही हो रही है और बेगूसराय वासियों को हो रही इस समस्या के समाधान हेतु हम एवं हमारे सहयोगी निरन्तर प्रयासरत हैं। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों तक उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। बेगूसराय जिला प्रशासन के साथ-साथ भाजपा एवं अन्य समाजसेवी संगठनों से निरंतर संपर्क साध कर बेगूसराय में हर जरूरतमंद तक मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है।

https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1250732891685838848?s=20

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बेगुसराय के बीजेपी नेताओं से की ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,पथ परिवहन मंत्री नंदकिशोर यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष समेत सभी मंडल अध्यक्षों एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की।। इस दौरान उन्होंने वैश्विक महामारी से निपटने हेतु सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के लिए सबों से सुझाव लिए एवं इस महामारी से निपटने में आ रही समस्याओं को भी संज्ञान में लिया एवं इसके त्वरित निष्पादन हेतु सबो को आश्वासन भी दिया।उपरोक्त सभी पदाधिकारियों द्वारा ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार आम लोगों के हितों को लेकर निरंतर प्रयासरत होकर उनकी सेवा में जुटी है ऐसे में प्रदेश के पदाधिकारियों एवं सरकार के गणमान्य मंत्रियों द्वारा ऐसी पहल ना केवल हमारे हौसले को मजबूत करती है बल्कि हमें इस वैश्विक महामारी से निपटने में भी संभल प्रदान करती है।

भाजपा कार्यकर्ता निरंतर समाज के हर तबके के लोगों को तक आवश्यकता के सभी सुविधाओं को मुहैया कराने हेतु तत्पर है ऐसे में विभिन्न प्रकार की सूचनाओं के माध्यम से संपूर्ण जिले के कोने कोने में हम सब लोगों के सेवार्थ डटे हुए हैं।इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा कि जिस प्रकार से लॉकडाउन लागू होने के पहले दिन से आज तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों तक राशन मास्क सैनिटाइजर समेत अन्य आवश्यकता की वस्तुओं को उपलब्ध कराया जा रहा है हम सब उस कार्य को निरंतर जारी रखते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके दिशा-निर्देश एवं प्रदेश के पदाधिकारियों एवं सुबह के मंत्रियों द्वारा किए जा रहे हैं प्रयासों को सशक्तता प्रदान करेंगे।ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिस प्रकार से सभी नेताओं ने मंडल अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं वह निश्चित तौर पर आगे इस लड़ाई को और अधिक मजबूती के साथ लड़ने के लिए हमें प्रोत्साहित करेगा।