बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर इंतजार खत्म, जानिए कब होगी परीक्षा

बिहार में होने वाली सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा पर अनेको अटकले लगायी जा रही थी की परीक्षा कब होगी , पर अब ऐसा बताया जा रहा है की यह लिखीत परीक्षा 8 मार्च को करवाई जा सकती है। हाल ही में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंगलवार को गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों के साथ चर्चा में स्पष्ट रूप से 8 मार्च की तिथि का एलान करा है। अभी फिलहाल जिलों में सेण्टर की उपलब्धता नहीं हो पायी जिस कारण यह साफ़ नहीं है की कब परीक्षा होगी।

आपको बता दें की यह परीक्षा 20 जनवरी को होने वाली थी पर केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा इसको रद्द कर दिया गया था। इसमें अभियार्थियों की संख्या 6 लाख बताई जा रही है।इस परीक्षा में 11880 पदों के लिए 550 सेंटर बनाए गए थे पूरे राजयभर में परन्तु किन्ही कारणों वश यह परीक्षा सफल नहीं रह पायी , हर पाली में करीब 3.25 लाख अभ्यर्थी आने की संभावना थी। सहूलियत के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को उनके गृह के जिले के ही अगल-बगल के जिलों में सेंटर दिया गया था। वहीं महिला अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो इसको लेकर भी गृह जिले में ही उनका सेंटर रखा गया था। प्रवेश पत्र के साथ ही फोटोग्राफी की व्यवस्था भी करी गयी है ताकि बाद में अभ्यर्थी की जगह कोई दूसरा आता है तो उसकी आसानी से पहचान हो सके। पर अब इस बात का इंतजार है की कब वह तारिख आएगी जिस दिन यह परीक्षा होगी।