14 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिये ट्रक का परिचालन होगा ठप

बीहट : बिहार राज्य ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा 20 सूत्री मांगों को लेकर जीरोमाइल में एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राम नारायण सिंह ने किया, इस दौरान बिहार सरकार द्वारा मोटर विरोधी दमनकारी नीति के खिलाफ ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर प्रसाद ने कहा की ट्रक मालिक संगठित होकर 14 सितंबर से अनिश्चितकालीन चक्के जाम कर दिया जाए। जिससे अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

इस संदर्भ में उन्होंने कहा की बिहार सरकार मोटर वाहन अधिनियम 1988 को लागू करें। अवैध वसूली बंद किया जाए और महा जाम से मुक्ति दिलाया जाए। पुलिस जांच के नाम पर अवैध वसूली करती है। पटना उच्च न्यायालय के कानून को लागू किया जाए एवं ट्रक को व्यवसाय को उद्योग की दर्जा देने सहित 20 सूत्री मांगों को लेकर बैठक की गई। प्रदेश प्रवक्ता दीपक सिंह ने कहा पुल की स्थिति कि खराब है। जिससे आवागमन में ट्रक को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बैठक में एसोसिएशन के जिला सचिव बबलू सिंह जिला मंत्री सुबोध सिंह जिला प्रवक्ता माधव कुमार रजनीश कुमार धीरेंद्र सिंह शहीद सैकड़ों ट्रक वाले मौजूद थे