एपीएसएम कॉलेज में छात्र के साथ हुई मारपीट के बाद छात्र संघ व अभाविप के कार्यकर्ता ने दिया धरना

डेस्क : जिले के एपीएसएम कॉलेज बरौनी में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के विरोध में धरना दिया गया। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार कॉलेज का माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है आए दिन छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है और आज कॉलेज के छात्र गगन मिश्रा के साथ बुरी तरीके से मारपीट किया गया धरना का नेतृत्व नगर सह मंत्री कृष्णा मिश्रा एवं कॉलेज मंत्री अभय कुमार के द्वारा किया गया घटना की जानकारी मिलती ही ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार कॉलेज आकर पीड़ित छात्र से मिलकर एवं धरना पर बैठ गए।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन को लगातार मांग पत्र देकर कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चिंता जाहिर विद्यार्थी परिषद एवं छात्र संघ करते आ रही है लेकिन कॉलेज प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है कॉलेज में असामाजिक तत्वों का बोलबाला है और कॉलेज में हमेशा जमावड़ा लगा हुआ रहता है।

गंजेड़ी नर्सरी और जुआरियों का अड्डा बना हुआ है आए दिन छात्रा बहनों और छात्रों के साथ लगातार मारपीट की घटना कॉलेज में अंबाजी होती जा रही है पुलिस प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि जल्द से जल्द इस असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होगी असामाजिक तत्व के लोग अपनी दबदबा जमाने के लिए मासूम छात्रों पर प्रहार करते हैं और छात्रों से छीना झपटी करने का भी काम करते हैं प्रशासन अगर इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो आगे की आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी मौके पर कॉलेज महासचिव शिवम कुमार एवं कॉलेज सह मंत्री प्रियांशु कुमार माइकल महाविद्यालय प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा एवं गार्ड की बहाली की जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सकते हैं।

मौके पर गढ़हारा थाना प्रभारी आरके ठाकुर ने धरना पर बैठे पदाधिकारी को समझा-बुझाकर शांत कराया और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उसके बाद धरना को समाप्त किया गया पूर्व प्रदेश कार्यसमिति जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द पर मजबूरन उग्र आंदोलन करेगा मौके पर सत्संग कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार कॉलेज उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार आनंद कुमार छात्र नेता सचिन कुमार सत्यजीत कुमार विवेक कुमार आर्यन कुमार सुंदरम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं छात्र छात्र उपस्थित थे।