जिस स्टॉल पर पीएम मोदी ने खाया लिट्टी -चोखा, जानिए उस दुकान का क्या है हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू लिट्टी- चोखा के रूप में राजपथ के लोन में आयोजित हुनर हॉट में इस कदर फैल रहा है कि अब तक जो स्टॉल लगभग गुमनाम था अब वहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बृहस्पतिवार को इस स्टॉल पर सुबह से शाम तक लोगों की लंबी कतार लगी रही, लोग यहाँ एक-एक घंटा तक लाइन में लगे रहे, लोग लम्बी कतार में लगकर उस स्टॉल से लिट्टी चोखा खाने को बेकरार दिखाई दे रहे थे, लिट्टी-चोखा खाने के बाद लोग सेल्फी ले रहे है।

पीएम मोदी के आने के बाद इस स्टॉल पर आने वाले लोगों की संख्या को देखकर बिहार के रहने वाले स्टोर संचालक रंजन राजा बहुत खुश है, आपको बता दें कि बुधवार को नरेंद्र मोदी बिना किसी नियोजित कार्यक्रम के हुनर हाट पहुंच गए थे वहां उन्होंने एक स्टॉल पर लिट्टी-चोखा खाया उसके स्वाद के बारे में ट्विट भी किया, इसके बाद बृहस्पतिवार को इस स्टॉल पर सुबह से शाम तक लोगों की लंबी कतार लगी रही लोग 1 घंटे लाइन में लगे रहे भीड इस कदर बढ़ गया था कि बुजुर्गों के लिए अलग से लाइन लगानी पड़ी थी। अपनी दुकान पर इतनी भीड़ देखकर दुकान के मालिक रंजन राज का कहना है कि मेरी पूरी दुनिया ही बदल गई और लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं बधाइयों का तांता लगा हुआ है, स्टॉल पर अब इतनी भीड़ बढ़ चुकी है कि लोगों को लिट्टी चोखा देने में बैठने तक का समय नहीं मिल पा रहा है, लोग यहां दूर-दूर से आ रहे हैं।

नवादा बिहार से आए आशुतोष ने कहा कि मैं पहली बार हुनर हाट में आया हूं इसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं क्योंकि मेरा पसंदीदा भोजन भी यही है, यहा लोगों के अंदर छुपा हुनर भी देखने को मिल रहा है, दुकान के मालिक रंजन राज ने बताया कि हमारी दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद लोगों के बीच मशहूर हो गए हैं और दुकान पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे यहां आए और उन्होंने लिट्टी’ चोखा खाया, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं, और हम आभारी हैं कि हमें हुनर हाट में दुकान लगाने का मौका मिला।

आपको बता दें कि हुनर हाट का आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है, बुधवार को प्रधानमंत्री बिना किसी नियोजित कार्यक्रम आहट हुनर हाट पहुंच गए थे, उन्होंने ना सिर्फ कलाकारों से मुलाकात की बल्कि वहां पर उन्होंने लिट्टी- चोखा भी खाया और कुल्हड़ में चाय भी पिया। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि इंडिया गेट पर हुनर हाट में एक शानदार दोपहर बिताई, यह हस्तशिल्प, कालीन, वस्त्र और स्वादिष्ट भोजन सहित उत्पादों का सबसे अच्छा प्रदर्शन करता है।