बेगूसराय : लड़की भगाने के आरोप में पुलिस के सामने दुकानदार की पि टायी

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के सिंहमा चौक स्थित एक दुकानदार को लड़की भगाने के आरोप में लड़कीवाले परिजन आधे दर्जन लोगों के साथ मिलकर छौड़ाही ओपी थाने के एसआई मदन मोहन पासवान की मौजूदगी में जमकर पिटायी करते हुये दुकानदार का सिर फार दिया।जबकि पुलिस की मौजूदगी में पिड़ित उसके दुकानदार के दुकान की सामाग्रियों को भी भारी क्षति पहुँचाया है।आनन फानन में पिटायी से घायल दुकानदार सिंहमा गाँव के वार्ड नंबर छह निवासी कृष्ण कुमार राय को परिजनों ने इलाज के लिये पीएचसी छौड़ाही में भर्ती कराया।घटना के दौरान मामला बिगड़ता देख आरोपी एसआई पासवान पुलिस जवान को लेकर खिसक गया।

पुलिस के वरीय अधिकारियों से करेंगे शिकायत पीएचसी में इलाज करवाने के बाद पिड़ित दुकानदार कृष्ण कुमार राय ने जानकारी देते हुये बताया कि रोजमर्रा की तरह सिंहमा चौक स्थित दुकान को खोलकर सफाई कर रहे थे।इसी बीच मेरे ही ग्रामीण शंकर सिंह अपने पुत्र दामाद और अन्य चार पाँच लोगों के साथ छौड़ाही थाना के एसआई मदन मोहन पासवान को लेकर दुकान पर धावा बोल दिया.बिना कुछ सोचे समझे यह कहने लगा कि तुम मेरे लड़की को भगाये हो जब तक हम कुछ समझ पाते तबतक सभी मिलकर मुझे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया,और दुकान के सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।पिड़ित दुकानदार ने बताया कि दो बाद वह गाँव आया ही है,और आचानक सभी ने धावा बोलकर मारपीट किया।

पीड़ित का पुलिस पर गम्भीर आरोप पिड़ित का आरोप है कि छौड़ाही थाने के एसआई पासवान उनलोगों से मिलीभगत कर जानबूझकर कर मुझे पिटवाया है,जबकि हमारा कोई कुसुर नहीं है।पिड़ित दुकानदार ने बताया है कि इलाज के बाद इसकी शिकायत स्थानीय थाने से लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी करेंगें।घटना बाद गाँव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल है।वहीं पिड़ित दुकानदार किसी अधहोनी की आशंका से डरा सहमा हुआ है।जबकि पुलिस लोग अपने उपर लगाये जा रहे आरोप को खारिज कर रहे हैं। सुचना मिली है पर किसी भी तरह की शिकायत पिड़ित ने अभी तक नहीं की है। घटना के बारे में सुचना मिली है,लेकिन पिड़ित ने किसी भी तरह की लिखित शिकायत अथवा बयान दर्ज नहीं करवाया है।पिड़ित द्वारा शिकायत किये जाने के बाद घटना की जाँच पड़ताल करवाकर कानुन सम्मत कार्रवाई की जायेगी।