जिले में कोरोनाकाल में मुहर्रम के अवसर पर तजिया जुलूस पर रोक लगाने का निर्देश

डेस्क : देशभर में कोरोना (Corona Virus) का असर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना का साया अब सभी त्योहारों पर भी पड़ रहा है। मुस्लिम समुदाय इस वक्त मोहर्रम का इंतजार कर रहा है। हालांकि मोहर्रम की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है क्योंकि चांद देखने को बाद 10 दिनी मोहर्रम की शुरुआत होती है। ऐसे में इसके 21 या 22 अगस्त से शुरू होने के आसार हैं, जो 30 या 31 अगस्त तक चलेगा। हालांकि रक्षा बंधन, जन्माष्टमी की तरह मोहर्रम पर भी कोरोना का साया साफ नजर आ रहा है। यही वजह है कि इस बार मोहर्रम पर ताजिया और जुलूस निकालने जाने पर रोक लगा दी गई है।

इसी कड़ी में बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा (DM Arvind Kumar Verma ) एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार (SP Awakash Kumar) द्वारा गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ मुहर्रम पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बैठक की गई। इस दौरान पदाधिकारीद्वय द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी से इस संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक प्राप्त करने के उपरांत निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर इस अवसर पर किसी भी प्रकार का जुलूस या ताजिया नहीं निकाला जाएगा तथा इस संबंध में किसी को लाईसेंस भी निर्गत नहीं किया जाएगा।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने स्तर से शांति समिति की बैठक बुलाने तथा उसमें इमामबाड़ा एवं अखाड़े से संबंधित लोगों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ने सभी प्रखंड एवं अनुमंडलस्तरीय अधिकारियों को सजग व सतर्क रहने का निर्देश दिया था कहा कि पर्व के दौरान अफवाह फैलाकर साप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखना सुनिश्चित करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने जिले में सभी संवेदनशील स्थलों पर भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने लॉकडाउन के आदेश का अनुपालन सख्ती से करें तथा किसी के उल्लंघन करने पर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने संबंधित कन्टेन्मेंट जोन का भी प्रतिदिन निरीक्षण करने का निर्देश दिया।