वरीय प्रभारी पदाधिकारी अब सप्ताह में तीन दिन करेंगे क्षेत्र में भौतिक निरीक्षण

बेगूसराय, 01 दिसम्बर : सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी अब सप्ताह में तीन दिन बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को अपने-अपने संबंधित प्रखंडों का भ्रमण कर योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करेंगे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं विशेष तौर पर मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्रगति का निरीक्षण करेंगे तथा इस दौरान योजनाओं से संबंधित परिवाद का भी अनुश्रवण करेंगे।

यह आदेश मंगलवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी की बैठक में दिया है। डीएम ने कहा कि जिले में क्रियान्वित की जा रही किसी भी विकासात्मक योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही उजागर होने पर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रखंडस्तरीय सभी कार्यालयों का पर्यवेक्षण, कार्यालयों में ससमय कर्मियों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति, राजस्व से संबंधित मामले, दाखिल-खारिज, एलपीसी, सभी पंजियों का संधारण एवं प्राप्त पत्रों का ससमय निष्पादन संबंधी प्रगति की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के विभिन्न पहलुओंं की भी जांच की जाएगी। बैठक के दौरान विगत सप्ताह जांच दल द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित योजनाओं के निरीक्षण से संबंधित जांच प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। इस क्रम में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सभी कमी दूर करनेे का निर्देश दिया है। वहीं, निरीक्षण के दौरान वार्ड सदस्यों, मुखिया आदि को भी शामिल करने के साथ-साथ लाभुकों से फीडबैक लेने का निर्देश दिया गया है।