Indian Railway : यात्रीगण कृपया ध्यान दें!!!! बरौनी जंक्शन से खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और गोरखपुर होते हुए लखनऊ जंक्शन तक रोजाना चलने वाली 15204/15203 बरौनी-लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस अब बरौनी जंक्शन से बनकर नहीं खुलेगी. रेलवे के द्वारा अब इस ट्रेन को भागलपुर तक विस्तारित किया जाएगा…
जानकारी के मुताबिक, मालदा मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेजी गई है. लखनऊ डिवीजन से अनुमति मिलते ही परिचालन एक्सटेंड हो जाएगा. रेलवे बोर्ड को भेजे गए पत्र के अनुसार, 15203/04 लखनऊ-बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर तक विस्तारित करना है. इसको लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट भेजी गई है. मालदा मंडल ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयार है. बस लखनऊ मंडल से अनुमति का इंतजार है….
जानिए क्या होगा रूट
मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च, 2025 के अंत तक इस ट्रेन के परिचालन की अनुमति मिलने की उम्मीद है. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से खुलने के बाद बस्ती, गोरखपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल होते हुए भागलपुर तक जाएगी. मालदा के DRM ने बताया कि ट्रेन को मंजूरी देने का काम दूसरे जोन से होना है. मंजूरी मिलते ही भागलपुर से परिचालन के लिए मालदा मंडल तैयार है….
किउल से होकर परिचालन पर लोगों में नाराजगी
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस के बरौनी से वाया किउल होकर भागलपुर तक परिचालन को लेकर बेगूसराय के लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है की इस ट्रेन का भागलपुर तक विस्तारीकरण करने पर बेगूसराय, मुंगेर व सुल्तानगंज रुट से चलाया जाए और यह रेलवे के लिए शॉर्ट रुट भी साबित होगा. दैनिक रेलयात्री संघ के सदस्यों का कहना है कि मुंगेर पुल के रास्ते अब तक ट्रेनों की समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है. अगर इस ट्रेन को बेगूसराय व मुंगेर के रास्ते भागलपुर तक विस्तारित किया जाएगा तो हजारों यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. वैसे भी हाथीदह व किऊल के रास्ते पहले से ही कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है….