मंझौल गढ़पुरा मुख्य पथ से जयमंगला गढ़ जाने वाली सड़क का होगा पुनर्निर्माण

मंझौल:अनुमंडल मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर मंझौल गढ़पुरा मुख्य पथ से जयमंगला गढ़ मंदिर प्रांगण तक जाने बाली सरक के पुनर्निर्माण हेतु सरकार के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद तकनिकी स्वीकृति भी मिल गयी है उक्त जानकारी देते हुए ग्रामीण पथ विभाग के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लगभग 2.4 किलोमीटर लंबे इस सड़क का निर्माण प्रक्रिया भी शुरू हो जाने की बात कही है।

आपको बताते चलें कि इस सड़क का निर्माण लगभग 8 साल पहले हुआ था जिसके बाद से सरक धीरे धीरे जर्जर होता चला गया। जिसके वजह से सरक से आने जाने बालों को काफी परेशानीयों का सामाना करना पड़ता है। विगत वर्षों में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक संगठन और सामाजिक संगठन के लोगों ने भी कई बार जनप्रतिनिधि के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी को भी इत्तला किया था कि जल्द से जल्द पुनर्निर्माण हो क्योंकि जयमंगला गढ़ मंदिर, कावर झील तक जाने के लिये मुख्य मार्ग होने के वजह से श्रद्धालुओं, सैलानियों और क्षेत्र के नागरिकों को हर रोज टूटे हुए सरक पर उड़ती हुई धूलों के बीच परेशानियों से दो चार होना पड़ता था। स्थानीय लोगों से बातचीत में पता चला कि खासकर मंगलवार और शनिवार को जयमंगला गढ़ में पूजा के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है और टूटे फूटे सड़कों पर उनको बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जयमंगला गढ़ में पुलिस चेक पोस्ट खुलने के बाद से जिला के भी प्रशासनिक पदाधिकारियों का आना जाना लगा रहता है केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित अन्य नेताओं का भी आना जाना होता है लेकिन जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण में वर्षों बीत रहे हैं।