लोकडॉवन में काम पर जा रहे प्रखण्ड कर्मी पर चला पुलिस का डंडा

मंझौल : लोकडॉवन के अनुपालन में काम पर जा रहे नावकोठी प्रखण्ड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के साथ मंझौल ओपी पुलिस के द्वारा डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है।सोमवार को पीड़ित युवक मंझौल पंचायत चार निवासी उत्कर्ष कुमार ने बीडीओ नाबकोठी को लिखे गये आवेदन में बताया है कार्यालय जाने के लिए घर से निकल रहा था कि उसी समय सहायक थाना मंझौल के पूलिस पदाधिकारी के द्वारा अनाधिकृत रूप से डंडे से पिटाई कर दिया गया जबकि मेरे गले में निर्गत परिचय पत्र भी लटका हुआ था, और मेरे द्वारा बार-बार कहने पर भी पूलिस के द्वारा डंडे से पीटा गया।

जिससे मेरे मान सम्मान की हानि हुई है। आगे पत्र में कार्यालय जाने से अपनी असमर्थता जताते हुए, उचित एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु इस आवेदन की प्रतिलिपि एसडीएम बखरी, एसडीएम मंझौल, एसडीपीओ मंझौल, जिलाधिकारी बेगुसराय,पुलिस अधीक्षक बेगुसराय और बिहार राज्य कार्यालय सहायक संघ को भेजी गयी है। वही इस पूरे मामले पर एसडीपीओ मंझौल सूर्यदेव कुमार को फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा।