जिले में रोजगार सृजन और विकास की गति को मिला है बल,गरीब कल्याण रोजगार अभियान ने पकड़ी रफ्तार

डेस्क : जिले में कोरोना काल में अन्य राज्यों से घर वापस आये प्रवासी कामगारों को स्थानीय स्तर मुक्कमल इंतजाम किए जाने का प्रशासनिक दावा किया जा रहा है। “गरीब कल्याण रोजगार अभियान” से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बैठक डीडीसी सुशांत कुमार की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में सोमवार आहूत की गई।

इस अवसर पर उन्होंने अभियान के तहत निर्धारित विभिन्न लक्ष्यों के विरुद्ध किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि यह अभियान न सिर्फ विभिन्न योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का अवसर प्रदान कर रहा है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार सृजन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को भी गति दे रहा है। इस दौरान सामुदायिक शौचालय निर्माण, ग्राम पंचायत भवन के निर्माण, जल संरक्षण एवं संचयन, वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, फॉर्म पाउंड/कैटल शेड्स/वर्मी कंपोस्ट संरचना आदि से संबंधित संख्यात्मक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की गई तथा कार्यों की गति में तेजी लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्धारित लक्ष्य 8681 के विरूद्ध अब तक 2239 आवासों का निर्माण, 256 सामुदायिक शौचालयों के विरुद्ध 15, जल संरक्षण से संबंधित लक्ष्य 177 के विरुद्ध 304 योजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है। इसी प्रकार फॉर्म पॉन्ड से संबंधित निर्धारित लक्ष्य 56 के विरुद्ध 59 तथा मवेशी शेड से संबंधित लक्ष्य 411 के विरूद्ध 48 शेड का कार्य पूर्ण किया गया है। उप विकास आयुक्त ने एनएचएआई, पीएम ऊर्जा गंगा परियोजना सहित ग्राम पंचायत भवन के निर्माण, भारत नेट के तहत ऑप्टिक फाइबर अंतर्गत जीपीएस मेड लाइव, वाई-फाई हॉट-स्पॉट कनेक्शन, एफटीटीएच आदि से संबंधित कार्यो में भी गति लाकर निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।