बूढ़ी गंडक में बढ़ते जलस्तर के कारण कटाव निरोधी कार्यों का अधिकारी ने लिया जायजा

डेस्क : कोरोना से जारी जंग के बीच हुए भारी बारिश से नदियों में बढ़ते जल स्तर से बाढ़ का खतरा और तटबंध पर कटाव निरोधक कार्यों के धीमी गति से चलने की खबर शुक्रवार को द बेगूसराय पर प्रकाशित होते ही। अधिकारियों ने निगरानी शुरू कर दी है।

शनिवार को जिले के चेरिया बरियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के आकोपुर गोपालपुर गाँव के समीप तटबन्ध पर जारी कार्यों का जायजा लिया , साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये । साथ ही साथ आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला भर के सम्बन्धित अधिकारी चौकस दिख रहे हैं। बताते चलें कि बेगूसराय में जारी कोरोना कहर के बीच कई ऐसे जगह तटबन्ध पर दबाव बना हुआ है जहां समय रहते तैयारियां पूरी नहीं कि गयी तो पानी के बढ़ते स्तर से तटबन्ध पर दबाब बनने लगेगा ।