बेगूसराय शहर के इस पथ का नाम हो वीर शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन मार्ग, नगर निगम के पूर्व मेयर ने उठाई मांग

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के वीर सपूत शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन का राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को सिमरिया घाट पर अंतिम संस्कार किया गया । मात्र 23 वर्ष की आयु में मां भारती की सेवा में जम्मू कश्मीर में भारत पाक बॉर्डर पर अपनी जान को हंसते-हंसते कुर्बान करने वाले शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन की बहादुरी का हर कोई कायल है। जिले वासी की आंखें नम है परंतु गर्व का भाव ललाट पर स्पष्ट रूप से चमक रहा है, कि माटी के लाल ने मां भारती की सेवा में अपनी जान न्योछावर किया है । ताकि हमारे देश की अखंडता संप्रभुता पर कोई दुश्मन आंख उठाकर न देख सके।

इन सभी चीजों से अलग शहीद लेफ्टिनेंट को अपनी यादों में जिलेवासी बसाना चाहते हैं । ताकि कोई भी दिन ऐसा ना गुजरे जिस दिन हम शहीद लेफ्टिनेंट को याद ना करें । इसी कड़ी में बेगूसराय नगर निगम के पूर्व महापौर संजय कुमार ने बेगूसराय नगर निगम के नगर आयुक्त के नाम पत्र लिखकर हर हर महादेव चौक से पटेल चौक तक जाने वाला सड़क जिस रास्ते से शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन का घर की ओर रास्ता जाता है इस मार्ग का नाम शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के के नाम पर किए जाने की मांग की है। महापौर संजय कुमार ने नगर निगम के प्रशासक से पत्र लिखकर यह प्रस्ताव दिया है कि जीडी कॉलेज पथ का नाम शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के नाम पर किया जाए । इसको लेकर जिले वासियों का भी मांग है कि शहीद के नाम पर पद का नामांकन किया जाए।