बेगूसराय के क्रिकेट ग्राउंड में सिविल ड्रेस में छापामारी करने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने किया हमला

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : जिले में बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने गए पुलिस वालों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया । इस हमले में कई पुलिसवालों के घायल होने की भी खबर मिली है। जिसके बाद उनको स्थानीय पीएचसी में भर्ती करा दी गई है। बताते चलें आपको कि बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में पहसारा गांव के हाई स्कूल ग्राउंड में शुक्रवार की शाम जिस स्कूल में क्रिकेट का मैच चल रहा था।

ठीक उसी वक्त पुलिस ने अपराधियों के क्रिकेट खेलने की सूचना कि सत्यापन के बाद सादी वर्दी में पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने हमला बोल दिया । गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नावकोठी थाना क्षेत्र एक ऐसा गांव है, जहां पर लगातार अवैध गोरखधंधे का संचालन किया जा रहा है इसकी जानकारी स्थानीय थाना को भी होती है परंतु बार-बार अपराधी थाना को चकमा देकर भागने में सफल हो जाते हैं या फिर सेटिंग करने में सफल हो जाते हैं. नावकोठी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में कई पुलिसवालों को गंभीर चोट लगने की सूचना मिल रही है।

जिसके बाद घायल जवान का इलाज पीएचसी नावकोठी में किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को चिन्हित करने का काम कर रही है। शक के विनाह पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और लगातार कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है।