प्रवासी कामगारों ने वीडियो में लगाई मदद की गुहार,कहा दोनों समय भात खाकर ऊब चुके हैं

डेस्क : एक तरफ बिहार सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर बड़े-बड़े वायदा कर रही है। लेकिन आलम यह है कि कोरेण्टायन सेंटर बनाये हफ़्तों बीत जाने के बाद प्रवासी कामगारों के द्वारा खाने पीने की शिकायत की जा रही है। इसी से जुड़ा हुआ कोरेण्टायन सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों ने बताया है कि वो लोग चेरिया बरियारपुर प्रखण्ड के पबरा पंचायत के कोरेण्टायन सेंटर में ठहरे हुए हैं। इस वीडियो में प्रवासियों ने अपने समस्यायों की झड़ी लगा दी है।

जिसमें चेरिया बरियारपुर प्रखंड के पवड़ा गांव में मध्य विद्यालय पर बने क्वाॅरन्टीन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को सही से भोजन नहीं देने का मामला आया है। वीडियो में कामगारों की शिकायत है कि कोरेण्टायन सेंटर पर दोनों समय चावल ही दिया जा रहा है। कामगारों ने कहा कि दोनों समय चावल खाने से सर्दी खांसी होने की संभावना है।

वहीं वीडियो में लोग कहते नजर आते हैं कि एक किलोग्राम चना एवं 250 ग्राम शक्कर मे 20 लोगों को सुबह का नास्ता दिया जाता है, जिससे हमलोग भूखे ही रह जाते हैं उन्होंने कहा कि हमलोगो को घर से भी खाना नहीं मंगवा सकते हैं अगर घर से खाना मंगाते है तो फिर कवरन्टीन मे रहने से क्या फायदा, मजदूरों ने कम से कम प्रशासन से एक समय रोटी मुहैया करवाने की मांग की है। साथ ही बिजली कि समस्या को भी उनलोगों ने उठाया है। बिजली कटे रहने पर उनलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।