अभी अभी : मौसम विभाग ने बेगूसराय सहित इन चार जिलों में भारी बारिश और व्रजपात को लेकर किया अलर्ट

डेस्क : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मौसम अलर्ट को लेकर आ रही है। बता दें कि भारत सरकार के मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राज्य के चार जिले में भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन , व्रजपात और हल्की मध्यम बारिश दिन के एक बजे के बाद से शाम तक मे होने की संभावना जताई है। इन चार जिले में बेगूसराय सहित भोजपुर, बक्सर, अरवल और जहानाबाद जिले को अलर्ट किया गया है । बता दें कि बीते कुछ दिनों में बढ़े गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शनिवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाने लगे हैं।

डीएम में जिलावासियों को किया अलर्ट : जिला पदाधिकारी ने संभावित वर्षा को देखते हुए भी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि भारी वर्षा/वज्रपात से होने वाले नुकसान से बचने के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर जारी एडवाइजरी का अवश्य अनुपालन करें। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को जिले में आकस्मिक बर्षा/बाढ़ से उत्पन्न स्थिति आदि के संबंध में सूचना देना हो तो वे जिला आपातकालीन संचालन केंद्र-सह-नियंत्रण कक्ष, बेगूसराय के दूरभाष संख्या 06243230210 /230211/222835 पर संपर्क कर सकते हैं।