अभी अभी : बेगूसराय में दो जगह पर हुई अगलग्गी कि घटना

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में गुरुवार को दो अगलग्गी की घटना सामने आई । जहां बलिया में हुई एक अगलग्गी में गेंहूँ जल गया । वहीं मंझौल में एक बसबिट्टी में आग लग लगी । हालांकि इन मामलों में किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है। मंझौल ओपी क्षेत्र के खैरा में एक बांस के बीट में आग लग गयी । आग बांस के नीचे पत्ता में लगी तभी ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी। ग्रामीण आनन फानन में आग बुझाने में जुट गए। अगलग्गी की सूचना पाकर दमकल की छोटी और बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

मौके पर अग्निशामक पदाधिकारी वीएस यादव ने कहा कि क्षेत्र में ही अगलग्गी से बचाव के लिये मॉकड्रिल करवा रहा था । तभी आग लगने की सूचना मिली अविलंब पहुच कर आग पर काबू पा लिया । किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई । प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के नंगे तार व बांस के छिप में घर्षण से आग की चिंगारी उठी । जिस कारण आग लग गया । मौके पर इसकी सूचना दमकल को दी गयी । जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया । दूसरी तरफ बलिया अनुमंडल अंतर्गत सनहा पूर्वी के परोरा बहियार में बिजली को चिनगारी से लगी आग में दस कट्ठा खेत में लगी गेंहू की फसल जल कर राख हो गई।स्थानीय किसानों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।