न्याय के साथ विकास सरकार की पहली प्राथिमिकता,सूबे में सड़कों का जाल बिछा लोगो के मार्ग को बनाया सुगम और सरल : मंजू वर्मा

खोदावंदपुर : न्याय के साथ सभी क्षेत्र व वर्गों में विकास कर सूबे की मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) ने देश की मानस पटल पर बिहार को स्थापित किया। जो आज देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।उक्त बातें बिहार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विद्यायक कुमारी मंजू वर्मा ने (MLA Manju Verma ) मेंघौल गांव (Meghaul) स्थित एसएच 55 से मेंघौल गांव निवासी हरि नन्दन सिंह के घर तक 6 लाख 66 हजार की प्राक्कलित राशि से 310 फीट बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास करने के दौरान कही।

शिलान्यास के दौरान उन्होंने फफौत पंचायत स्थित मालपुर गांव और चकवा छरापट्टी सड़क की स्वीकृति होने की बात कहते हुए कहा कि आज बिहार की जनता न्याय के साथ विकास में विश्वास करती है।इसलिए 2020 में एकबार फिर से नीतीश कुमार के साथ चलने के लिए तैयार है। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए श्रीमति वर्मा ने बताया कि सूबे की मुखिया की अगुवाई में चौतरफा विकास हुआ है। साथ ही लगातार विकास की नींव रखी जा रही है।सरकार ने गांव गांव में सड़क और बिजली का जाल बिछा रखा है। सड़क बनने से जहां रास्ता सुगम और सरल हुआ वहीं पुल पुलिया बनने से मार्गो की दूरी में भी कमी है। आज सरकार के द्वारा गांव से लेकर खेत खलिहानों में बिजली का जाल फैलाया गया है।

जिससे किसान महज कम कीमत पर आसानी से अपने खेतों में पटवन कर बेहतर पैदावार पा रहे हैं।किसानों के लिए फसल बीमा योजना खत्म कर फसल सहायता योजना लागू किया।ताकि फसल बीमा योजना में लगने वाले राशि से किसानो को बचाया जा सके। लोगो को स्वच्छ जल पीने के लिए हर घर नल का जल के तहद कार्यक्रम चलाकर सभी वार्डो में बोरिंग कर पानी टावर लगाया जा रहा है।टोले मुहल्ले से गंदे पानी की निकासी के लिए गली नली योजनांतर्गत वार्डो में पक्की नाला बनवाई जा रही है। समाज मे फैले दहेज प्रथा, बाल विवाह सामाजिक कोढ़ है।इस कुरीतियो को मिटाने के लिए सरकार दृढसंकल्पित है।कोरोना संक्रमण के बीच राज्य से बाहर फंसे लोगों को लाने व उनकी सुविधाओ के लिए काम कर रही है।इस महामारी की दौर में बाहर से आए प्रवासी कामगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय स्तर पर सरकार ने प्रशिक्षण की व्यवस्था किया।

ताकि इस महामारी की दौड़ में लोकडाउन में अपने घरों में फंसे कामगार प्रवासी मजदूर अपना जीवकोपार्जन अपने घर मे ही कर सके।संक्रमण के बचाव के लिए जनता को इस दिशा में जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने आमलोगों से आह्वान किया कि बिना जरूरत घर से बाहर न निकले,बाहर निकलने के दौरान मास्क पहनना न भूले,सामाजिक दूरी का पालन करें साथ ही बार बार हाथ धोने से न चुके। इसके अलावे समय समय पर सरकार द्वारा निर्देशित बातों को ध्यान से सुने और उसपर अक्षरसः अमल करें।ऐसा करने से स्वयं बचाया और दूसरो को इस महामारी की चपेट में आने से रोका जा सकता है।मौके पर मेंघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव,खोदावंदपुर पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल कुमार,मुखिया प्रतिनिधि परविन्द कुमार राय उर्फ भोला,दिलदार हुसैन, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार सिंह,अमरेंद्र प्रसाद सिंह,विनोद कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।