Begusarai Airport : बेगूसराय में हवाई सेवा का सपना जल्द होगा पूरा – गिरिराज सिंह ने ज्योतिरादित्य को लिखा पत्र..

Begusarai Airport : औद्योगिक राजधानी बेगूसराय (Industry Capital Begusarai) में एक बार फिर से जिले में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह (Union Minister and local MP Giriraj Singh) ने आवाज उठाई है। “उड़ान योजना” के तहत बेगूसराय हवाई अड्डे को शामिल करने के संबंध में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बड़ी पहल करते हुए इसके लिए नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) को पत्र लिखा है।

पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि “बेगूसराय राष्ट्र कवि दिनकर की धरती है। इसके साथ ही बिहार राज्य का सबसे प्रमुख औद्योगिक भी शहर है, जहां पर कई बड़े निगम जैसे: नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन लि. (NTPC Ltd.), हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि. (HURL) इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लि. (IOCL) एवं PEPSI Co. आदि की इकाईयां स्थापित एवं सफलतापूर्वक संचालित हैं।

पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-31 बेगूसराय से होकर गुजरता है, साथ ही बरौनी यहां का सबसे प्रमुख रेलवे जंक्शन हैं जहां से पूर्वोत्तर भारत को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने वाली सभी प्रमुख रेल गाडियां परिचालित होती हैं। इस प्रकार बेगूसराय जिला देश के यातायात नेटवर्क मानचित्र में प्रमुख स्थान रखता है। ऐसे में यहां पर हवाई अड्डे का निर्माण एवं व्यावसायिक उड़ानों की महती आवश्यकता है।

आगे उन्होंने कहा की उलाव गांव में हवाई अड्डा निर्माण हेतु 47.012 एकड़ भूमि अधिग्रहित है, जिसमें अभी आधारभूत संरचना के रूप में विश्राम कक्ष (लाउंज) एवं रनवे निर्मित है। परन्तु, यह हवाई अड्डा अभी तक क्रियाशील नहीं हो पाया है। इस हवाई अड्डा के कार्यरत होने से बेगूसराय के साथ-साथ खगडिया, समस्तीपुर, मुंगेर, लखीसराय, मधेपुरा, तथा पटना एवं भागलपुर जिला के कुछ हिस्सों के लोग, जिनकी आबादी लगभग 2 करोड़ है, हवाई यात्रा का लाभ स्थानीय स्तर से ही उठा पाएंगे।