अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें: डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले वासियों से की अपील

डेस्क : देश में बढ़ते करोना मामले को लेकर अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकार के द्वारा कई दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही सुबे के विभिन्न जगहों मे भी बढ़ते करोना मामले को लेकर कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में बढ़ रहे करोना मामले को लेकर समस्त जिला वासियों से अपील करते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कोविड-19 के संदर्भ में निर्धारित प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें।

अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें तथा सार्वजनिक स्थलों पर जाने की स्थिति में मास्क के प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन भी करें। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण करवाए हुए लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि टीकारकरण के बाद भी कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करना सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते हैं। तो तुरंत स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 के संबंध में जानकारी/परामर्श/शिकायत दर्ज करानी हो तो वे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06243-222835 के साथ-साथ कोविड-19 टॉल फ्री नं.-18003456604 पर संपर्क करें। ताकि आवश्यकतानुसार कार्रवाई संभव हो सके।

जिले में कोविड-19 के अद्यतन स्थिति के संबंध में उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन, बेगूसराय द्वारा सूचित किया गया है कि बुधवार को जिले में 03 नए मामले सामने आए हैं। जबकि किसी व्यक्ति को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज प्रारंभ करने के साथ-साथ कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग आदि का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वही अभी जिले में कुल 7419 व्यक्ति करोना से संक्रमित है। साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या कुल 42 हैं। अब तक में कुल 7344 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।