वीरपुर बाजार के पुल चौक,सिकरौला, बन्द्वार एवं मोहनपुर में बांध में रिसाव से निपटने के डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश

न्यूज डेस्क : कारगिल विजय भवन,समाहरणालय,बेगूसराय में माननीय उप-मुख्यमंत्री सह बेगूसराय प्रभारी मंत्री श्रीमती रेणु देवी जी की अध्यक्षता में आयोजित बाढ़ अतिवृष्टि एवं अन्य आपदाओं से संबंधित राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के दौरान बेगूसराय जिला अधिकारी द्वारा रिसाव की समस्या को संज्ञान में देने पर त्वरित निरक्षण करते हुए प्रभारी मंत्री द्वारा वीरपुर बाजार के पुल चौक,सिकरौला, बन्द्वार एवं मोहनपुर में बांध से रिसाव से निपटने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान बेगूसराय जिला अधिकारी अरविंद वर्मा समेत बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में सभी के दायित्वों को सुनिश्चित किया गया। माननीय उपमुख्यमंत्री एवं बेगूसराय प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर कहा कि बेगूसराय पहले से बाढ़ की भयंकर त्रासदी को झेल रहा है ऐसे में विभिन्न जगहों पर बांध से रिसाव बेगूसराय के आम जनमानस में भय व्याप्त है,इसलिये त्वरित करवाई करते बांधों की मरम्मत करने का कार्य तीव्र गति से क्रियान्वित किया जाय। मौजूद जिलाधिकारी ने CO को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त सभी स्थलों पर आपदा प्रबंधन से निपटने हेतु टीम तैयार कर समुचित करवाई कर स्थिति पर नियंत्रण किया जाए ताकि आमजनमानस के जानमाल को क्षति न पहुंचे।