बेगूसराय में ममता हुई तार-तार: जन्म लेते ही बेटी को खेत में फेंका, मजदूर दंपति ने अपनाया

डेस्क : जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां, प्रखंड क्षेत्र के मलमल्ला गांव में एक गेहूं के खेत में अज्ञात नवजात बच्ची पाया गया। उक्त मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में बात आग की तरह फैल गई।

इसी बीच एक मजदूर दंपति ने इस अज्ञात बच्ची का लालन-पालन का पूरा जिम्मा उठाया लिया। बताया जा रहा है कि कोई कठोर मां ने बेटी जन्म लेने पर नवजात शिशु को खेत में फेंक दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार की देर दोपहर मलमल्ला गांव के बबलू राम अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ खेत में पटवन कर रहा था, तभी गेहूं के खेत में एक बच्ची की रोने की आवाज आई।

आशंका जताई जा रही है कि बच्ची जन्म लेने की वजह से कलयुगी मां ने बच्ची को गेहूं खेत में फेंक दिया था।इसी बीच सुनीता देवी ने बच्ची को खेत से उठाया और प्राथमिक उपचार के बाद घर ले आए हैं। घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना पुलिस ने बबलू राम के घर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। आपको बता दें कि बच्ची को गोद लेने से घर में हर्ष का माहौल है। वहीं, इस दंपति के इस कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं। बताया जाता है कि बबलू राम को पहले से तीन लड़की और एक लड़का है।