गाव की बेटी ने 456 अंक प्राप्त कर दिखायी जलवा उनसे कहा हम बेटों से कम नहीं है

डेस्क : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आते ही बच्चों ने अपना रिजल्ट देखा और “फूले नहीं समाए” हम बात करते हैं रजौड़ा के एक बेटियों की जिसने ये साबित कर दिखाया कि गांव बेटियां भी शहर के बेटे और बेटियों से कम नहीं है, मिंटू कुमारी ने 456 अंक प्राप्त कर राजौड़ा सा़ंख और चिलमिल पंचायत की टॉपर बनी है और अपने गांव और पंचायत का नाम रौशन की।

मिंटू कुमारी का कहना है कि वह और आगे पढ़कर डॉक्टर बनेगी और उनके पिता रामबाबू राय अपने बच्चों पर गर्व महसूस कर रहे हैं। रामबाबू राय ने कहा है कि मिंटू स्कूल और कोचिंग के बाद घर पर लगभग 8 से 9 घंटा मेहनत करती थी। निशा कुमारी ने भी 420 अंक लाकर अपने गाव का नाम रौशन की इसके पिता राजीव साह, माता सुलेखा देवी ने कहा कि है मुझे अपनी बेटी पर गर्व है और ये आगे जहा तक पढ़ना चाहती है हम पढ़ायेंगे।

ज्योति कुमारी ने भी 418 अंक लाकर अपने पिता अर्जुन शाह, माता मंजू देवी का का सर ऊंचा कर दिखाया, ज्योति के पिता ने कहा कि मेरी बेटी को किताब से बहुत लगाव है वो अपने किताब को ही सबकुछ मानती है।

रजौड़ा, चिलमिल और सांख पंचायत के विद्यार्थियों में शिवम कुमार को 378 अंक, मिथिलेश कुमार को 373, रवि कुमार को 360, अभिषेक कुमार को 326, साक्षी कुमारी को 323, पूजा कुमारी को 337, शबनम कुमारी को 337 और शिवम कुमार को 331 अंक प्राप्त कर गांव तथा प्रखंड का नाम रौशन किया। बच्चों ने अपना प्रेरणा श्रोत अपने अभिभावक तथा शिक्षक मनोज कुमार को माना और बच्चों ने कहा कि मनोज सर हम सभी बच्चों के लिए हर वक़्त तैयार रहते थे।

वहां के युवा ओम प्रकाश ने कहा कि हमारे गांव और पंचायत के बच्चे अच्छे नंबर ला रहे हैं जिससे हमलोगो का मान सम्मान बढ़ रहा है उसने ये भी कहा है कि जिस बच्चे के अभिभावक पढ़ाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें हम जहा तक सम्भव होगा मदद करेंगे, उन्होंने कहा कि यही बच्चे हमारे देश की शान हैं।