थानेदार के नाम पर मुखिया पति से साइबर ठग ने ऐंठ लिया रुपया ,बेगूसराय जिले के इस थाना के लोग हैं ठग से खौफजदा

डेस्क : बेगूसराय में लोग इनदिनों साइबर ठग के कारनामे से खौफजदा हैं। बीते दिनों में शहर में पत्रकार को साइबर ठग ने टाटा स्काई रिचार्ज करने के नाम पर ठगा था। यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था, कि विगत मंगलवार को जिले के छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के सावंत पंचायत के मुखिया पति 10 हजार रुपये के ठगी के शिकार हो गए।

इसमें दिलचस्प और सोचनीय बात यह है कि उक्त ठगी को ठग ने इतना शातिराना ढंग से अंजाम दिया , कि साधारण आदमी को ऐसा शक भी नहीं हो पायेगा कि हम साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं , दरअसल वाकया ही कुछ ऐसा हुआ , ठग ने छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश के नाम से संचालित फेसबुक आईडी से सावंत पंचायत के मुखिया को दस हजार रुपये का डिमांड किया। भला मुखिया पति भी समझे ओपी अध्यक्ष ने पैसे मांगे हैं तो जरूर गम्भीर बात होगी, उन्होंने बिना सोचे समझे दिए गए PAYTM नम्बर पर पैसे भेज दिया।

जिसके बाद मुखिया पति को ठगी का अहसास तब हुआ जब ओपी अध्यक्ष के द्वारा ऐसे किसी भी मामला से इनकार कर दिया गया। जिसके बाद सावंत पंचायत के मुखिया पति ने ओपी ने इस ठगी की प्राथमिकी दर्ज करवाई । प्राथमिकी में उक्त पेटीएम नम्बर और फेसबुक अकाउंट को मेंशन किया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। इसके बाद भी बात यहीं नहीं रुकी छौड़ाही ओपी के क्षेत्र के एक अन्य शिक्षक के फेसबुक अकाउंट से उनके ममेरे भाई से पैसे की डिमांड कर दिया। हालांकि इस बार ठग को निराशा हाथ लगी। शिक्षक के ममेंरे भाई ने अस्पताल मे भर्ती होने की बात सुन शिक्षक भाई को कॉल किया तो पता चला वह अस्पताल में हैं ही नहीं , तब उनको ठगी का अंदाजा हुआ लेकिन वो इसका शिकार होने से बच गए थे, क्योकि टट्रांजेक्शन फेल गया । साइबर ठग के इस प्रकार एक्टिव होने से क्षेत्र के लोग सकते में हैं।