बेगूसराय की वर्तमान विधायिका ने छात्र हित व समाजहित में नहीं किया कोई काम : ABVP

डेस्क : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉपरेटिव कॉलेज में कॉपरेटिव कॉलेज इकाई के 25 सदस्यीय टीम का गठन हुआ । मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा की एबीवीपी स्थापना काल से ही निःस्वार्थ भाव से छात्र हित समाज हित में कार्य करती है। एबीवीपी छात्र हित में छात्र छात्राओं की आवाज को लगातार प्रमुखता से उठाया है। साथ ही उन्होंने कहा है की कॉलेज में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है ,छात्र छात्रा जिस मूल कारण से कॉलेज स्कूल में एडमिशन करवाते है वो छोड़ के सब कुछ कॉलेज में होता है।

बिना पढ़ाई के डिग्री बांटने का काम किया जा रहा है जिसके विद्यार्थियों का भविष्य के साथ खेलवाड़ हो रहा है जो कतई बर्दाश्त योग्य नही है। हम सभी चुनाव के उपरांत चरणवद्ध तरीके से आंदोलन चलाने का काम करेंगे। मौके पर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सोनू सरकार ने विधानसभा चुनाव 2020 में अच्छे उम्मीदवारों का चयन करने का आह्वान किया। वर्तमान विधायक ने छात्र हित व समाज हित में कभी कोई काम नही किया। बिना शिक्षा के समाज को बेहतर बनाने कल्पना नही किया जा सकता है। फर्जी विस्तार केंद्र खोलवा कर छात्र छात्राओं को ठकने का काम उन्होंने किया है। साथ ही उन्होंने कहा की आचार संहिता लागू होने से पहले जनता को ठकने के लिए जगह जगह नारियल फोड़ने का काम किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में जनता से अच्छे उम्मीदवार का चयन कर नया बिहार बनाने के लिए जनता से अपील किया जाएगा।

मौके पर नगर सह मंत्री कमल कुमार ने नव दायित्ववान पदाधिकारियो को शुभकामनाएं देते हुए । 25 सदस्यीय टीम का गठन किया जो इस प्रकार है।

अध्यक्ष ;- निरंजन कुमार
उपाध्यक्ष :- अमित कुमार ,अनुज कुमार ,प्रियदर्शिनी झा
कॉलेज मंत्री ;- आलोक कुमार
कॉलेज सह मंत्री ;- विशाल कुमार
कोषाध्यक्ष ;- विजय कुमार
सोशल मीडिया प्रभारी ;- सिक्कू
कार्यलय मंत्री ;- राजा कुमार
NCC प्रमुख ;- बाल किशोर
SFD प्रमुख ;- सत्यम प्रियदर्शी
कार्यकारणी सदस्य
विवेक ,छोटू ,अभिषेक ,दीपक ,प्रवीण ,अंकुर ,सुधांशु ,चंदन ,शशि भूषण ,अंकित ,नीतीश को बनाया गया।