कलश स्थापना को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं का जनसैलाब

बछवाड़ा, बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित मिथिलांचल का इकलौता एतिहासिक तीर्थस्थल झमटिया धाम गंगा घाट पर शनिवार को स्नान करने व कलश स्थापन के लिए गंगा जल लेने को श्रधालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की भीड़ से सड़कों पर लगा महा जाम। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं नें झमटिया धाम गंगाघाट पर स्नान कर गंगा तट पर बने शिवालय में पूजा अर्चना कर कलश स्थापन के लिए गंगा जल लेकर अपने अपने घर के लिए प्रस्थान किया।

गंगा स्नान व जल लेने को ले झमटिया गंगा घाट पर शुक्रवार की शाम से ही श्रधालुओ की भीड़ जमा होने लगी। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ से सभी यात्री पराव धर्मशाला पर भीड़ लगी रही । स्नान करने के लिए मिथिलांचल इलाके के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत अन्य इलाकों से हजारों श्रधालुओ ने झमटिया धाम गंगा घाट पर गंगा स्नान कर पूजा-पाठ कर गंगा जल लेकर दिन भर अपने घरों के लिए प्रस्थान करते हुए दिखे। दूर दराज से आये श्रधालुओ के भीड़ से बाजार में मेला सा नजारा दिन भर बना रहा।

श्रद्धालुओ के भीड़ को लेकर झमटिया चौक के एनएच 28 पर सड़क जाम का नजारा देखने को मिला। सड़क के दोनों किनारे वाहन की लम्बी कतार शुक्रवार की अर्ध रात्रि से ही लगी रही ।सङकों पर सभी वाहन रेगते रहे। भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे जगह –जगह महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई थी। लेकिन भीड़ के सामने प्रशासनिक व्यवस्था बौनी पर गई । आस्था के आगे करोना फीका पर गया लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंस के ही सङक से गंगा तट तक भयमुक्त होकर भीड़ में शामिल थे ।