सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र से अब बाहर पूरब किया जाएगा शव का दाह संस्कार

बेगूसराय (सिमरिया)। बेगूसराय के सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी और सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा ने शुक्रवार को सिमरिया गंगा तट पर पहुंचकर 13 अक्टूबर से अगले दिन से लगने वाले कल्पवास मेला को लेकर स्थल का औचक निरीक्षण किया। सदर एसडीएम ने बताया कि कल्पवास मेला को लेकर अब शब का दाह संस्कार कल्पवास मेला स्थल से बाहर पूरब हटकर किया जाएगा ।इसके लिए विंदटोली गांव के पास तीनमूहानी पर बैरिकेटिंग लगाकर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा ।सदर एसडीओ ने सिमरिया धाम बाजार के दुकानदारों को सड़क पर से अतिक्रमण जल्द हटाने का निर्देश दिया है ।

इसके अलावा उन्होंने 16 चिन्हित स्नान घाट को शीघ्र वेरीकेटिंग करने के अलावा सुरक्षा व्यवस्था व प्रकाश की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की बातें कही है ।सदर एसडीएम ने बताया कि पूर्णिमा के दिन समेत अन्य महत्वपूर्ण पर्व त्यौहार के अवसर पर भी राजेंद्र पुल एनएच से नीचे बाजार में उतरने वाली सीडी को साफ बंद रखने का सख्त निर्देश दिया गया है ,साथ ही मेला क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर को छिड़काव करने की बातें कही ।

सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि पूरे कल्पवास मेला क्षेत्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी ।जरूरत के अनुसार सभी मेला क्षेत्र में पुलिस बल के जवान को तैनात किया जाएगा। इसके पूर्व दोनों अधिकारियों ने श्मशान घाट, स्नान घाट, सिमरिया धाम बाजार व कल्पवास मेले के पूरे क्षेत्र का घूमकर भ्रमण किया। इस अवसर पर बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी शिवांशु शिवेश ,बरौनी बीडीओ सुनील कुमार ,अंचलाधिकारी सुजीत सुमन ,चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता, मुखिया रंजीत कुमार, सर्वमंगला सिद्धाश्रम के रविंद्र ब्रह्मचारी, मीडिया नीलमणि, महंत विष्णु देवाचार्य ,बौआ हनुमान आदि भी मौजूद थे।