पंचायत चुनाव को ले मतदाता सूची के दावा का एक फरवरी तक कर लिया जाएगा निष्पादन : डीएम

बेगूसराय : आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची प्रकाशन की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक की गई। डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 दिसम्बर से 11 जनवरी के दौरान निर्धारित दावा-आपत्ति की अवधि में प्राप्त आवेदनों का अविलंब आवश्यक कार्रवाई करते हुए एक फरवरी तक सभी मामलों का निष्पादन करना है।

बैठक के दौरान इस अवधि में विधानसभा क्षेत्र बदलने या नए मतदाता के रूप में पंजीकरण, मतदाता सूची से नाम हटाने, मतदाता सूची में दर्ज विवरण में सुधार तथा विधानसभा अंतर्गत बूथ के स्थानांतऱण के संबंध में प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदनों की समीक्षा की गई। डीएम ने फोटो निर्वाचक सूची में लिंगानुपात, फोटो निर्वाचक सूची में निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में संभावित वृद्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि महिलाओं एवं युवतियों के निबंधन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

बैठक के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में 25 जनवरी को जिला स्तर, अनुमंडल स्तर, प्रखंड स्तर एवं सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि इस वर्ष मतदाता दिवस के अवसर पर फोकस ऑन टेक टूल्स, ई-ईपिक, ई-इपिकोमीटर, वोटर पोर्टल जैसे नवाचारों को प्राथमिकता देते हुए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएग।