कुदरत का करिश्मा, बेगूसराय में मात्र 13 दिन की बछिया दे रही है दूध, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : प्रभु की लीला भी अपरंपार है, बेगूसराय में एक बहुत ही रहस्यमय वाकया घटित हो रहा है। क्षेत्र के लोग इस तरह की घटना से हतप्रद हैं व भगवान की लीला बता रहे है। ईश्वर की कृपा भी रहस्यमय है। प्रकृति मे कब क्या होगा किसी इन्सान को नहीं पता होता है। प्रकृति के नियम में इन्सान की तरह जीव जंतु भी प्रकृति के नियम से बंधे होते हैं। जिससे प्रकृति ने सभी जीवो को जीवन के लीला तय किये हैं। लेकिन कभी-कभी ईश्वर नियम तोड़ चमत्कार दिखाते हैं और यही हुआ बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के खांझापुर पाली गांव में

मात्र 13 दिन की बछिया दे रही है दूध उक्त गांव निवासी सियाराम सिंह उर्फ राजीव सिंह की गाय 28 दिसम्बर को एक स्वस्थ बछिया को जन्म दी। जो मात्र दो दिन की थी तभी उसके पयोधर अर्थात थन व्यस्क गाय की तरह बड़ा हो गया और उससे दुध निकलने लगे । राजीव सिंह ने बताया कि नित्य अपराह्न दो बजे से उसके थन से दूध गिरना प्रारंभ हो जाता है। बछिया मात्र तेरह दिन की है। दूध भी पवित्र है ।

इस बात की खबर गाँव मे जैसे जैसे लोगो को मिल रही है, लोग उसे देखने आ रहे हैं । कुछ लोग इसे कामधेनु का अवतार मान रहे हैं । ऐसे पशुपालक राजीव सिंह भी सात्विक और धार्मिक विचार धारा मे विश्वास रखते हैं। अब दोनो पति पत्नी उक्त बछड़े को दैविक चमत्कार मानकर उत्साहित हैं । क्षेत्र के पशु डॉक्टर के पल्ले भी ये बात नहीं आ रही है। वो भी हैरान हैं ।