बस कंडक्टर ने मात्र 5 घंटे पढाई कर निकाला IAS – जाने पूरी कहानी

वायरल सन्देश : जैसे ही मधु एन सी ने नजर घुमाई और उन्होंने अपना रोल नंबर लिस्ट में देखा तो उनको यकीन ही नहीं हुआ। हाल ही में जारी हुए UPSC के रिजल्ट में उनका नाम आ चुका है। आपको बता दें की मधु एक बस कंडक्टर हैं जोकि दिन में 8 घंटे की कंडक्टर की नौकरी करते है। इसके बाद वह 5 घंटे की पढ़ाई करते है जिसके बदौलत उन्होंने यह परीक्षा पास कर दिखाई है। 29 साल के मधु अपने घर पे सबसे पहले इंसान है जिन्होंने पढ़ाई कर घर वालो का नाम रोशन करा है। मधु एन सी ने काफी ने मात्र 19 वर्ष की आयु से हे कंडक्टर की नौकरी शुरू कर दी थी और वह बड़ा आदमी बनने का सपना संजोय तैयारी में लगे रहते थे , इंटरव्यू में उन्होंने बताया की बिना किसी दिन की छुट्टी करे वह नित्य पढ़ाई करते है।

मधु एन सी ने अपने स्कूल की पढ़ाई ख़तम कर कन्डक्टरी में आ गये थे , फिर उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन ओपन से करी , उनको पोलिटिकल साइंस में मास्टर की डिग्री मिली हुइ है। उन्होंने ने बताया है की उनके घर वालो को यह नहीं पता है की उन्होंने किस लेवल की परीक्षा पास करी है , घर वाले बस इसलिए खुश है की उनके लड़के ने कुछ बड़ा करा है। अपने घर में वह सबसे पहले पढ़े लिखें इंसान है।

आपको बता दें की यह सफलता मधु एन सी को ऐसे हे नहीं मिली है बल्कि 2014 की कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में उन्हें विफलता मिली जिसके बाद अब वह आईएएस की परीक्षा पास कर पाएं है अपनी विफलता से वह दुखी नहीं हुए बल्कि और मेहनत में जुट गए। अब उनका यह मानना है की इंटरव्यू क्लियर होने के बाद तंग भरी कंडक्टर की जिंदगी ख़तम हो जाएगी , इस नौकरी में उनको पूरी बस में घूमना पड़ता है और यह सुनिश्चित करना होता है की कोई बिना टिकट के तो नहीं है।

सबसे खूबसूरत बात तो यह है की उन्होंने इस तैयारी के लिए किसी भी तरह की कोचिंग नहीं ली और BMTC के सीनियर्स से हलकी फुलकी गाइडेंस के तहत और यूट्यूब वीडियो की मदद से आईएएस की परीक्षा में झंडे गाड़ दिए है। अब उनको बस इंटरव्यू का इंतजार है जिसको लेकर वह सकारात्मक सोच बनाये हुए है। उनका इंटरव्यू 25 मार्च 2020 को तय हुआ है। उम्मीद करते है की उनको सफलता हाथ लगे।