बेगूसराय सिमरिया पुल में हाइट गेज से सवारी वाहन की टक्कर में हुआ हादसा, कई घायलों का इलाज जारी

डेस्क : बेगूसराय जिले में लगे हाइट गेजों से लगातार हादसा होते रहते हैं। ताजा मामला सिमरिया पुल में लगे हाइट गेज से सवारी वाहन टकराने का समाने आया है। इस हादसे में करीब दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है। वाहन में सवार लोग नवादा जिले के निवासी बताये जा रहे हैं। जो शनिवार की सुबह भारे की गाड़ी में बैठकर सिमरिया घाट पर एक लड़के और लड़की यानी भाई बहन के मुंडन में जा रहे थे।

शनिवार की सुबह चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया पुल के हाईट गेज से सवारी वाहन के टकराने से सवारी वाहन की छत पर बैठे नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से बाद वाहन चालक घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय पहुंचा कर मौके से फरार हो गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के रेवाड़ मुशहरी से दो बच्चों का मुंडन संस्कार में शामिल होने सभी लोग आए थे। सवारी वाहन के अंदर दर्जन भर महिलाएं जब कि वाहन की छत पर नौ पुरुष सवार थे। पुल पार करने में सवारी गाड़ी हाइट गेज से टकरा गई और यह हादसा हो गया। नवादा जिले के धमौल थाना अंतर्गत मुशहरी निवासी बोदा मांझी के पुत्र और पुत्री का मुंडन होना था। जो हादसा के कारण सम्पन्न नहीं हो सका है।