तेघरा प्रखंड के शिक्षक चंदन को मिला बेल, लड़ाई में शिक्षकों का पलड़ा भारी

बेगूसराय में बीइओ साहब को जुता से मारने के असफल प्रयास करने बाले शिक्षक गये न्यायिक हिरासत में लेकिन शिक्षकों की ततपरता और बेगूसराय के नामी अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर के कानूनी दाव पेंच के बीच शिक्षक चन्दन कुमार को न्यायिक हिरासत से बेल मिल गयी है।

नीचे पढ़ें क्या था पूरा मामला

बिहार में मास्टर साहब और शिक्षा विभाग की लड़ाई में गाली गलौज,जूता चप्पल से होते हुए मामला शिक्षकों के जेल जाने तक पहुँच गया है।

इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बेगूसराय के तेघरा से आ रही है। तेघरा थाना क्षेत्र में कल बुधवार को मास्टर साहब और बीइओ साहेब के लड़ाई में शिक्षक चंदन कुमार की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस को दिये गये लिखित आवेदन में गाली गलौज और जूता से मारने के आरोप में IPC के धारा 341 323 353 504 506 के तहत बरौनी निवासी शिक्षक की गिरफ्तारी करके बृहस्पतिवार के सुबह में न्यायिक हिरासत में भेजा गया। थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के द्वारा डायरी की मांग की गयी थी डायरी के साथ गिरफ्तार शिक्षक चंदन कुमार को आज सुबह जेल भेज दिया गया है।शिक्षक पर इतनी बड़ी करवाई होने से शिक्षकों में उबाल आ गया है बता दें कि साल 2020 बिहार में विधानसभा का चुनावी साल है इसको लेकर सरकार की चिंताएं आने बाले दिनों में बढ़ने बाली है। मैट्रिक परीक्षा के समाप्त होने बाद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के संघ ने भी हड़ताल पर जाने की घोषणा की हुई है