बेगूसराय : शिक्षक बहाली काउंसलिंग की तैयारी जोरों पर , पंचायत नियोजन इकाइयों में शिक्षकों का हुआ मनोनयन , देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क : बिहार में बड़े पैमाने पर हो रही शिक्षक बहाली में पंचायत नियोजन इकाइयों में जिला शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षकों का मनोनयन एवं इसकी घोषणा कर दी गयी है। पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में पंचायत नियोजन समिति हेतु पंचायत अथवा पंचायत के निकटस्थ माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर से मनोनीत किया जाता है।

इसी के आलोक में बेगूसराय जिला अंतर्गत पंचायत नियोजन समिति हेतु पंचायत अथवा पंचायत के निकटस्थ माध्यमिक / उच्च विद्यालय के शिक्षक को सूची अनुसार मनोनीत किया गया है। पंचायत नियोजन समिति में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति का कोई सदस्य नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर से यथासंभव इस कोटि के शिक्षक का मनोनयन किया जाना है। जिला अंतर्गत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को डीईओ ने निदेश दिया है कि अपने प्रखंड के अधीन पंचायत नियोजन समिति के सदस्यों के संबंध जानकारी ले लें। यदि पंचायत नियोजन समिति में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति का कोई सदस्य नहीं हो तो अपने स्तर से उक्त कोटि का सदस्य अबिलंब मनोनीत कराके डीईओ का अनुमोदन कराना होगा ।

जिले भर के इन पंचायत निकायों में इन शिक्षकों का हुआ है मनोनयन