लॉकडाउन 2.0 में अब खुलेंगी टॉकटाइम रिचार्ज, किताब और इलेक्ट्रिक फैन की दुकानें, केवल ग्रीन जोन में ही लागू होंगे

डेस्क : देश के गृह मंत्रालय के द्वारा लोकडॉवन 2.0 में नये क्षेत्र में ढील दी गई है। इस ढील के बाद किताब , पंखे और मोबाइल रिचार्ज के दुकान खुल सकेंगे। आपको बता दें यह आदेश ग्रीन जोन के जिले में लागू होंगे, लेकिन रेडजोन बाले जिले में लोकडॉवन पूर्व के भांति लागू रहेगा। आपको बता दें मंगलवार को गृह मंत्रालय के तरफ से दी गयी ढील में बताया गया है कि घरों मे रहने बाले बुजुर्गों के मेडिकल अटेंडेंट सेवा दे सकेंगे, स्कूल की किताबों और पंखे की दुकानें खुल सकेगी।

साथ ही साथ शहरी क्षेत्र में भी ब्रेड फैक्ट्री, खाद्य प्रसंस्करन से जुड़ी इकाइयों और दुग्ध प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयों के परिचालन की भी अनुमति दी गयी है। लेकिन साफ़तौर पर बताया गया है कि यह ढील सिर्फ ग्रीन जोन के जिले में दी गयी है। हालांकि, लॉकडाउन में दिए गए सभी छूट रेड जोन में लागू नहीं होंगे. यह केवल ग्रीन जोन में ही लागू होंगे